कश्मीर मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता: राम माधव

0

 

दिल्ली

भाजपा महासचिव और पार्टी के जम्मू कश्मीर प्रभारी राम माधव ने आज यहां कहा कि कश्मीर मुद्दे पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह ‘लड़ाई’ आंदोलनरत लोगों के साथ नहीं है क्योंकि ये ‘हमारे लोग’ हैं और मौजूदा स्थिति के लिए पाकिस्तानी समर्थक तत्व जिम्मेदार हैं।

इसे भी पढ़िए :  सावधान! दिल्ली के जंगल में दिखा तेंदुआ, वनकर्मियों में खुशी, जनता की अटकी सांसें

उन्होंने कहा, ‘‘ आपको राष्ट्र के लिए काम करना है, यह अच्छा है और एकता है। युद्धिष्ठिर या किसी और की तरह आप कश्मीर पर समझौता नहीं कर सकते। यह आपका है और इसके लिए आपको काम करना है। लेकिन जब आप कहते हैं कि कश्मीर आपका है तो कश्मीर में लोग भी आपके लोग हैं।’’ माधव ने महाभारत का संदर्भ देते हुए कहा कि युधिष्ठिर कौरवों के साथ समझौता करने के इच्छुक थे और फिर मौजूदा अशांति का परोक्ष उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ निस्संदेह आज वे लोग पथराव कर रहे हैं, लेकिन उन्हें गुमराह किया गया है।’’

इसे भी पढ़िए :  वैष्णों देवी में भवन के पास बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं पर गिरी चट्टान, एक की मौत