एयरफोर्स मार्शल ‘अर्जन सिंह’ का, आज होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

0
भारतीय वायु सेना(फ़ाइल पिक्चर)

भारतीय वायु सेना के मार्शल और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के नायक रहे व फाइव स्टार रैंक प्राप्त वायुसेना के एकमात्र अधिकारी ‘अर्जन सिंह’ का आज दिल्ली में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  एयर मार्शल ‘अर्जन सिंह’ को मिला ‘भारतीय वायुसेना’ का फाइव स्टार सितारा

उनके सम्मान में यहां सोमवार को सभी सरकारी इमारतों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया जाएगा। सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार सुबह दस बजे यहां बरार स्क्वेयर में किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  महिला आयोग के समन पर बोलें आशुतोष - ‘तो क्या मुझे फांसी चढ़ा दी जाए’

 

Click here to read more>>
Source: ABP News