दिल्ली: खुली छत वाली बसों को चलाने कि हो रही तैयारी, कर सकेंगे दिल्ली दर्शन

0
दिल्‍ली(फ़ाइल पिक्चर)

अब आप खुली छत वाली बसों में दिल्ली में घूम सकते हैं। दिल्‍ली में जल्‍द ही हाफ रूफ ओपन (आधी खुली छत वाली) बसें चलाने कि तैयारी हो रही हैं। दिल्‍ली पर्यटन एवं परिवहन विभाग के साथ होहो (होप ऑन होप ऑफ) बस पीपीपी के माध्‍यम से शुरू करने जा रहा है।

इसे भी पढ़िए :  पानी की परेशानी पर बिफरे केजरीवाल, तीन अधिकारियों पर गिरी गाज

अभी तक दिल्‍ली दर्शन के लिए होहो आधी पारदर्शी बसें राजधानी में चला रहा है। आधी खुली बसों के संबंध में होहो के जीएम ‘जयजीत डे’ का कहना है कि डीटीडीसी को इस संबंध में प्रस्‍ताव भेजा चुका है। वहीं मंजूरी भी मिल गई है। बसें विश्‍वस्‍तरीय डिजाइन और तकनीक से लैस होंगी।इसके साथ ही जीपीएस, विजुअल कमेंट्री सिस्‍टम, टूरिस्‍ट गाइड और वायरलैस जैसी सेवाएं भी मौजूद रहेंगी। इसका किराया भी दिल्‍ली में दौड़ रही होहो बस के बराबर ही होगा।

इसे भी पढ़िए :  ज्यादा वसूली गई फीस को वापस करें प्राइवेट स्कूल : अरविंद केजरीवाल

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi