आग के साथ न खेलें आरएसएस,बजरंग दल और वीएचपी : ममता बनर्जी

0
आग के साथ न खेलें आरएसएस,बजरंग दल और वीएचपी : ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार ने विजयादशमी मनाने पर कोई रोक नहीं लगाई है। उन्होंने कहा है कि कुछ संगठन गलत सूचना फैला रहे हैं कि हम पूजा पंडालों और घरों में विजयादशमी के उत्सव को रोक रहे है। उन्होंने ये भी कहा कि हमने कहा था कि एक अक्टूबर को एकादशी के दिन प्रतिमा विसर्जन नहीं होगा। मुहर्रम मुस्लिम समुदाय के शोक मनाने का अवसर होता है जो उसी दिन पड़ रहा है। प्रतिमा विसर्जन दो से चार अक्टूबर तक चलेगा।

इसे भी पढ़िए :  'आरएसएस और नाथूराम गोडसे की परम्परा को आगे बढ़ा रहे हैं पीएम मोदी'

इस दौरान बनर्जी ने ये भी कहा कि महिलाएं एक-दूसरे को सिंदूर लगाएंगी और विजयादशमी का त्योहार पहले की तरह मनाया जाएगा। जिन लोगों को बंगाल में दुर्गापूजा और काली पूजा के बारे में जानकारी नहीं है, वे इस तरह की अफवाह फैला रहे है। ममता ने कहा कि उनकी सरकार आगामी दुर्गापूजा त्योहार के दौरान शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए संकल्पबद्ध है।

इसे भी पढ़िए :  हरियाणा में आम जनों के मिज़ाज को पढ़ने के लिए बीजेपी ने कराया सर्वे

उन्होंने कहा कि आरएसएस, विहिप और बजरंग दल को शांति भंग नहीं करनी चाहिए और आग से नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बंगाल में दुर्गापूजा पारंपरिक रूप से सौहार्द के साथ मनाई जाती है, जहां लाखों लोग सड़कों पर इस उत्सव को मनाते है।

इसे भी पढ़िए :  राहुल गांधी के माफी मांगने का सवाल ही नहीं पैदा होता : कांग्रेस

ममता बनर्जी ने ये भी कहा कि अगर कोई शांति भंग करने का प्रयास करता है, तो प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

Click here to read more>>
Source: aaj tak