बींस खाने से होते हैं ये फायदे

0
बींस खाने

Beans खाने से आपके शरीर को बहुत सारे फायदे होते हैं, जिसे शायद आप जानते भी नहीं होंगे। जी हां, Beans खाने से आपके हड्डियों को मजबूती मिलती हैं, शरीर में विटामिन के की मात्रा सही होनी चाहिए ताकि वो प्रोटीन का उत्सर्जन कर सके जिससे हड्डियों को कैल्शियम मिले। इसके लिए एक कप उबले हुए बींस खाएं इससे आपको 20 माइक्रोग्राम विटामिन के मिलता है। यही नहीं बींस में कैलोरी की मात्रा कम होती है। इस वजह से बींस का रोजाना सेवन करना वजन कम करने वाले लोगों के लिए फायदेमंद साबित होता है। बींस में फाइबर की पर्याप्त मात्रा मौजूद रहती है। इसे रोजाना खाने से डाइजेशन ठीक रहता है, और कब्ज में भी आराम मिलता है। Beans खाने से विटामिन सी की मात्रा शरीर में बढ़ जाती है जिससे फ्री रेडिकल डैमेज होने की समस्या नियंत्रित होने लगती है।

इसे भी पढ़िए :  VIDEO-स्वर्ग की सच्चाई - मौत के करीब पहुंचकर, एहसास किया मौत के बाद का ये सच

Click here to read more>>
Source: Amar Ujala