कोरिया ओपन सीरीज जीत सिंधु ने रचा इतिहास

0
कोरिया ओपन सीरीज जीत सिंधु ने रचा इतिहास

भारत की बैडमिंटन स्टार वर्ल्ड नंबर-4 पीवी सिंधु ने कोरिया ओपन सुपर सीरीज पर जीत दर्ज कर एक नया इतिहास अपने नाम किया है। इस जीत के साथ हीं, सिंधु कोरिया ओपन पर कब्जा करने वाले पहली भारतीय खिलाड़ी बन गई है। ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने रविवार को फाइनल में वर्ल्ड नंबर-9 जापान की नोजोमी ओकुहारा को एक घंटे 24 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-11, 21-18 से मात दी। इसके साथ ही 22 साल की हैदराबादी बाला सिंधु ने न सिर्फ इतिहास रच डाला, बल्कि हमउम्र ओकुहारा से बदला भी ले लिया। इसी जापानी शटलर ने अगस्त में पिछले महीने वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को हराया था।

इसे भी पढ़िए :  भारत ने श्रीलंका को 168 रन से हराकर जीता चौथा वनडे

1991 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट के 26 साल के इतिहास में इससे पहले किसी भारतीय शटलर को खिताबी सफलता नहीं मिली थी। सिंधु ने साल के 7वें सुपर सीरीज मुकाबले के फाइनल में ओकुहारा को दमदार मुकाबला किया और पहला गेम 22-20 से जीत लिया। दूसरे गेम में ओकुहारा हावी रहीं, सिंधु ने यह गेम 11-21 से गंवाया। लेकिन निर्णायक गेम में सिंधु का संकल्प काम आया और वह जापानी चुनौती ध्वस्त कर चैंपियन बन गईं।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी हुए जापान के लिए रवाना

Click here to read more>>
Source: aaj tak