दो क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी समझौते से खेली जाती है द्विपक्षीय सीरीज : आईसीसी

0
दो क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी समझौते से खेली जाती है द्विपक्षीय सीरीज : आईसीसी

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी (सीईओ) डेव रिचर्डसन ने साफ किया कि खेल की संचालन संस्था भारत को पाकिस्तान के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए बाध्य नहीं कर सकती।

आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच 2014 में एक समझौता हुआ था, जिसके मुताबिक दोनों देशों को 2015 से 2023 तक छह द्वीपक्षीय सीरीज खेलनी थी। लेकिन राजनीतिक हालात के चलते भारत ने सीरीज खेलने से मना कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  कभी एक-एक पैसा का था मोहताज, आज है टीम इंडिया स्टार खिलाड़ी

लाहौर में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए रिचर्डसन ने इस बात को भी नकार दिया कि आईसीसी का पाकिस्तान क्रिकेट की तुलना में भारत की तरफ झुकाव अधिक है। उन्होंने कहा, “भारत अगर पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए तैयार नहीं है, तो हम उन्हें बाध्य नहीं कर सकते।

इसे भी पढ़िए :  डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने से भारत को होगा बड़ा फायदा!

रिचर्डसन ने कहा, द्विपक्षीय सीरीज दो क्रिकेट बोर्ड के बीच आपसी समझौते से खेली जाती है। हम भी चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज खेलें लेकिन उनके बीच राजनीतिक तनाव है और किसी भी तरह की क्रिकेट मौजूदा संबंधों पर निर्भर करता है।”

इसे भी पढ़िए :  PM मोदी ने किया एलान, 2 अक्टूबर को पेरिस समझौते को मंजूरी देगा भारत  

Click here to read more>>
Source: aaj tak