मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुष्यंत कुमार की रचनाओं का संग्रहालय बनवाने का ऐलान किया है। जी हां स्मार्ट सिटी के नाम पर हिंदी के महान कवि दुष्यंत कुमार के घर को बेपरवाह सिस्टम ने मलबे में तब्दील कर दिया था और फिर इस कालजयी रचनाकार के संग्रहालय को भी नोटिस थमा दिया था।
हिंदी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने दुष्यंत कुमार के संग्रहालय के निर्माण का भरोसा दिया है। माना जा सकता है शिवराज सरकार अब अपनी गलती सुधारना चाहती है।