प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री-फिल्म निर्माता अनुष्का शर्मा को सरकार के ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ने का न्योता भेजा है। अनुष्का ‘स्वच्छ भारत अभियान’ से पहले ही जुड़ी हुई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी मौजूदगी अन्य लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी।
अनुष्का शर्मा ने पीएम मोदी को उनके 67वें जन्मदिन पर बधाई दी और लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो पीएम मोदी जी। ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान से जुड़ने का निमंत्रण देने के लिए धन्यवाद सर। ”उन्होंने प्रधानमंत्री से मिले एक पत्र को साझा भी किया जिसमें लिखा गया है, “आने वाले दिनों में, हम गांधी जयंती मनाएंगे। पीढ़ियों और सीमाओं के पार अरबों लोगों के लिए प्ररेणा के स्रोत महात्मा गांधी ने पहचाना की स्वच्छता के प्रति हमारा रवैया, समाज के प्रति हमारे रवैये को दर्शाता है। बापू सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से स्वच्छता को प्राप्त करने में विश्वास रखते थे।”