हाल ही में ऐपल ने iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X लॉन्च किया है। लेकिन इस लॉन्च इवेंट से लेकर अब तक दुनिया भर में सबसे ज्यादा चर्चा iPhone X की हो रही है। iPhone X के चर्चा में होने की कई वजहे हैं। सवाल हैं की iPhone X की कीमत आखिर इतनी ज्यादा क्यों है।
भारत में iPhone X के 64GB वैरिएंट की कीमत 89,000 रुपये होगी, जबकि 256GB वैरिएंट यहां 1 लाख 2 हजार रुपये में मिलेगा. अमेरिका की बात करें तो वहां 64GB iPhone X की कीमत 999 डॉलर है। अब आप अगर डॉलर को भारतीय रुपये में तब्दील करें तो यह 64,145 रुपये होते हैं। यानी भारत में अमेरिका की तुलना में इसकी कीमत लगभग 39 फीसदी ज्यादा है।

































































