‘रिलायंस जियो’ के साथ ‘घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड INTEX टेक्नोलॉजीज’ ने साझेदारी की हैं। इस साझेदारी के बदौलत घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड INTEX टेक्नोलॉजीज अपने स्मार्टफोन यूजर्स को 25GB ज्यादा डेटा देने की घोषणा की। इस योजना के तहत, सभी इंटेक्स 4G स्मार्टफोन यूजर्स जियो कनेक्शन का उपयोग कर हर 4G रिचार्ज पर 5GB एक्सट्रा डेटा पा सकेंगे। जी हां, यह सामान्य रूप से 309 रुपये या इससे अधिक के रिचार्ज पर मिलने वाले डेटा से ज्यादा है।