UN की बैठक में शामिल होने ‘न्यूयॉर्क’ पहुंची सुषमा स्वराज

0
सुषमा स्वराज (फ़ाइल पिक्चर)

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज संयुक्त राष्ट्र ‘महासभा’ की बैठक में हिस्सा लेने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी हैं। अमेरिका में भारत के राजदूत नवतेज सरना और संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी सदस्य सैयद अकबरुद्दीन ने एयरपोर्ट पर सुषमा की अगवानी की।

भारतीय विदेश मंत्री 23 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सालाना सत्र को संबोधित करने वाली हैं। वहीं अपने एक सप्ताह के अमेरिका प्रवास के दौरान सुषमा करीब 20 द्विपक्षीय और त्रिपक्षीय बैठकें करने की उम्मीद है। इसमें सबसे पहले वह अमेरिकी व जापानी समकक्ष रेक्स टिलरसन और तारो कोनो से मिलेंगी।

इसे भी पढ़िए :  एम्स में भर्ती सुषमा स्वराज को किडनी देना चाहता हैं ये सिपाही

इस दौरान सुषमा स्वराज और पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ अगले हफ्ते न्यूयॉर्क में आमने-सामने हो सकते हैं। हालांकि पाकिस्तानी विदेश मंत्री से मुलाकात के सवाल पर सैयद अकबरुद्दीन ने इस बात से इनकार किया है।

इसे भी पढ़िए :  एक इशारे पर तानाशाह किम जोंग का हो जाएगा काम तमाम, तैयार बैठे हैं सैनिक

सुषमा सोमवार को संयुक्त राष्ट्र सुधारों पर आयोजित होने वाली एक उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगी। इस बैठक की अध्यक्षता अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। भारत उन 120 देशों में शामिल है, जिसने संयुक्त राष्ट्र महासचिव के सुधार संबंधी प्रयासों का समर्थन किया था। भारत कह चुका है कि संयुक्त राष्ट्र सुधारों को विस्तृत एवं व्यापक होने की जरूरत है और बदलाव केवल सचिवालय तक ही सीमित नहीं होने चाहिए।

इसे भी पढ़िए :  जंग की तैयारी कर रहा पाकिस्तान, सेना ने भारत में तय किए टारगेट
Click here to read more>>
Source: Aaj Tak