अमेरिका की केंसास सिटी में भारतीय मूल के एक डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या
Click here to read more>>
Source: aaj tak
अमेरिका की केंसास सिटी में एक भारतीय मूल के डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। 57 वर्षीय अच्युत रेड्डी अमेरिका में मनोरोग चिकित्सक थे, वह गृह जिला तेंलगाना के नेलगोंडा जिले में है।
रिपोर्ट्स की मानें, रेड्डी को उन्हीं के एक मरीज ने चाकू मारा है। बुधवार शाम करीब 7.30 बजे 21 वर्षीय उमर राशिद दत्त ने डॉ. रेड्डी का पीछा किया और बाद में चाकू मारकर हत्या कर दी। रेड्डी को उनके ही क्लिनिक में चाकू मारा गया। हत्या करने के बाद भी उमर राशिद खून से लथपथ कपड़े पहने हुए घूम रहा था।
शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, राशिद दत्त का भारत से कनेक्शन है। दत्त की मां हैदराबाद से है, तो वहीं उसके पिता के रिश्तेदार बंगलुरु में रहते है। हालांकि, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अच्युत रेड्डी ने हैदराबाद से ही अपनी MBBS 1986 में पूरी की थी, जिसके बाद वह 1989 में अमेरिका में ही शिफ्ट हो गए थे।