एक रिसर्च में दावा- शराब पीने से, डायबिटीज का खतरा होगा कम

0
डायबिटीज

अगर आप शराब पीते हैं  तो आपके लिए एक खुशखबरी हैं, एक रिसर्च में यह दावा किया गया हैं कि तीन से चार दिन सीमित मात्रा में शराब का सेवन करने से डायबिटीज होने का खतरा कुछ हद तक कम हो जाता है।

इसे भी पढ़िए :  'बिहार का मशहूर लिट्टी-चोखा खाइए और डायबिटीज़ को दूर भगाइए'- दिल्ली के डॉक्टर का दावा

इससे पहले कुछ रिसर्च में लगातार यह सुझाव दिया गया था कि थोड़ा-बहुत शराब का सेवन करने वाले पुरुषों और महिलाओं को मदिरा न पीने वालों की तुलना में डायबिटीज का खतरा कम होता है जबकि इसके अधिक सेवन से डायबिटीज का खतरा उतना ही या उससे अधिक हो जाता है जितना कि शराब का सेवन न करने वालों को होता है।

इसे भी पढ़िए :  13 मिलियन डॉलर की मालकिन है दुनिया की सबसे अमीर बिल्ली, बिल्लियों के बारे में10 रोचक बातें

Click here to read more>>
Source: zee news