जब विदेशी महिला क्रिस्टीन ने ऑटो वाले की कहकर ली… वीडियो

0
ऑटो ड्राइवर

सड़क पर लोगों को आपने ऑटो वालों के साथ बहस करते देखा होगा। कभी भाड़े के लिए तो कभी जाने से इनकार करने पर। महिलाओं से ऑटो वालों की छेड़छाड़ के गंभीर मामले भी सामने आए होंगे, लेकिन इस विदेशी महिला ने ऑटो वाले का बड़े ही प्यार से इलाज किया।

इसे भी पढ़िए :  भारतीय प्रवासियों के हित में नहीं है सउदी अरब की संशोधित “निताकत योजना”

गाना सुनाकर अकल लगाई ठिकाने। देखिए ये वीडियो… ऑटो वाले को नही पता था कि जिसका उससे पाला पड़ा है वो कोई आम महिला नहीं है। ये महिला है सी. क्रिस्टीन फेयर। क्रिस्टीन सेन्टर फॉर पीस एंड सिक्योरिटी स्टडीज में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। वो भी जॉर्जटाउन यूनीवर्सिटी में।

इसे भी पढ़िए :  पुलिस ने कराया अनोखा समझौता, एक दिन पत्नी और एक दिन 'प्रेमिका' के साथ रहेगा यह व्यक्ति

क्रिस्टीन की हिंदी भाषा पर जबरदस्त पकड़ है और भारत पाकिस्तान संबंधों की गहरी जानकारी रखती हैं। जब वो हैदराबाद में थीं तो इस ऑटो वाले से पाला पड़ा। अब आप खूद देखिए की क्रिस्टीन ने इस ऑटो वाले को कैसे सबक सिखाया।

इसे भी पढ़िए :  इस रहस्यमय बीमारी से हर साल 44 हजार लोगों की मौत हो रही है, क्या आप जानते हैं इसके बारे में ?