अगले साल फरवरी में बांग्‍लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया, हैदराबाद में होगा इकलौता टेस्‍ट

0

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम अगले साल टेस्ट मैच खेले भारत आएगी। पड़ोसी देशों के बीच यह ऐतिहासिक मैच हैदराबाद के अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट स्‍टेडियम में 8-12 फरवरी के बीच खेला जाएगा। 2000 में टेस्‍ट क्रिकेट खेलने वाले देश का दर्जा मिलने के बाद बांग्‍लादेश का यह पहला आधिकारिक भारतीय दौरा होगा। टेस्‍ट मैच की महत्‍ता समझाते हुए बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) के अध्‍यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा, ”टेस्‍ट खेलने वाले अग्रणी देश के तौर पर यह BCCI की जिम्‍मेदारी है कि टेस्‍ट मैच खेलने वाले हर देश को मौका दिया जाए। मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि अगले साल की शुरुआत में हमारे पड़ोसी बांग्‍लादेश के साथ ऐतिहासिक वन-ऑफ टेस्‍ट मैच होगा। यह 2016-17 के घरेलू सीजन के लिए भी काफी अहम साबित होगा।”

इसे भी पढ़िए :  BCCI को सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी- जस्टिस लोढ़ा की मानें, अन्यथा हम आदेश देंगे

इस मौके पर बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्‍यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि यह छोटा सा दौरा दोनों देशों के खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए बेहद खुशी का मौका होगा। उन्‍होंने कहा, ”बांग्‍लादेश और भारत का प्रतिनिधित्‍व करने वाले क्रिकेटरों के लिए यह बहप्रतीक्षित मुकाबला साबित होगा। पिछले कुछ सालों में दोनों देशों के बीच सीमित ओवरों के खेल में बढ़ती प्रतिस्‍पर्धा को देखते हुए मुझे भरोसा है कि क्रिकेट के लिए पागल दोनों देशों के बीच मुकाबला कल्‍पना से भी परे होगा।” उन्‍होंने कहा, ”भारतीय जमीन पर एक टेस्‍ट मैच खेलने का लम्‍बा इंतजार आखिरकार खत्‍म हो रहा है और यह जश्‍न का मौका है। ”

इसे भी पढ़िए :  कुक ने लगाया दोहरा शतक, पारी घोषित

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल वेस्‍ट इंडीज में टेस्‍ट सीरीज खेल रही है। पहला टेस्‍ट जीतने के बाद दूसरे टेस्‍ट पर भी भारत ने मजबूत पकड़ बना ली है। भारत ने पिछले साल 10 से 24 जून तक बांग्‍लादेश का दौरा किया था। दौरे पर इकलौता टेस्‍ट मैच ड्रॉ रहा था, जबकि एकदिवसीय सीरीज में बांग्‍लादेश ने भारत को दो मैचों में मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्‍जा किया था।

इसे भी पढ़िए :  भारत की जगह चीन बना बांग्लादेश का ‘विश्वसनीय साथी’