चेन्नई: मध्य क्रम के बल्लेबाज मोईन अली के शतक (120 )और जो रूट के अर्धशतक (88) की बदौलत इंग्लैंड टीम यहां पांचवें टेस्टक के पहले दिन टीम इंडिया के खिलाफ सम्माजनजनक स्कोर की ओर बढ़ रही है। शुक्रवार को पहले दिन स्टंप्स पर इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 284 रन था और मोईन के साथ बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर क्रीज पर थे। वैसे, मेहमान टीम के इस स्कोर तक पहुंचने में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग का भी सहयोग रहा। पारी की शुरुआत में ही राहुल ने मोईन का कैच ड्रॉप किया वहीं जॉनी बेयरस्टॉग को विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने स्टंपिंग के रूप में जीवनदान दिया। इसके साथ ही रिव्यूर के कई नजदीकी फैसले भी इंग्लैंड के पक्ष में गए।
इंग्लैंड को पहले दिन 300 रन के करीब पहुंचाने में मोईन की अग्रणी भूमिका रही। उन्होंने पहले जो रूट के साथ तीसरे विकेट के लिए 146 और फिर बेयरस्टॉन के साथ चौथे विकेट के लिए 86 रन की साझेदारी की। विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टॉक ने भी 49 रनों की पारी खेली। स्पिन के मददगार माने जा रहे एमए चिदंबरम स्टे्डियम के विकेट पर भारत के लिए पहले दिन रवींद्र जडेजा (3 विकेट) ही सबसे कामयाब रहे। एक अन्य विकेट ईशांत शर्मा के खाते में गया। लोकल ब्वॉय रविचंद्रन अश्विन को आज कोई विकेट नहीं मिल पाया। अश्विन सबसे तेज गति से 250 विकेट लेने के ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के रिकॉर्ड से इस समय तीन विकेट दूर हैं।
मोइन के टेस्ट करियर का यह पांचवां शतक है। इसके लिए उन्होंने 203 गेंदों का सामना किया और नौ चौके लगाए। वैसे मोईन ने अपने 120 रनों में अब तक 12 चौके लगाए हैं। इंग्लैंड के लिए पहले दिन आउट होने वाले बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स (1), कप्तान एलिस्टकर कुक (10), जो रूट (88) और जॉनी बेयरस्टाल (49) रहे। जहां जेनिंग्स को ईशांत ने पार्थिव पटेल से कैच कराया, वहीं कुक, रूट और बेयरस्टॉज के विकेट रवींद्र जडेजा के खाते में गए।