नई दिल्ली। नोटबंदी की मार झेल रही जनता पर पेट्रोल बम के रूप में एक और प्रहार हुआ है। तेल की कीमतों बढ़ोतरी हुई है। आज(16 दिसंबर) आधी रात से पेट्रोल-डीजल बढ़ें हुए दामों के साथ खरीदना पड़ेगा। पेट्रोल के दामों में जहां 2 रुपये 21 पैसे का इजाफा हुआ है, वहीं डीजल अब 1 रुपये 79 पैसे महंगा खरीदना पड़ेगा। कीमतों में यह बदलाव आज आधी रात से लागू होगा।
बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 68.94 रुपये प्रति लीटर हो गई है। अभी तक यह 66.10 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा था। ऐसे ही डीजल का मूल्य बढ़कर 56.68 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अब तक यह 54.57 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध था।
पिछले कुछ समय से लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की संभावनाएं जताई जा रही थीं। इसकी वजह यह थी कि क्रूड ऑइल के दाम में लगातार इजाफा हो रहा था। इससे पहले आज दिन में खबर आई थी कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने बढ़ोतरी की योजना टाल दी है।
इससे पहले, एक दिसंबर को कीमतों में संशोधन किया गया था। उस समय पेट्रोल के दाम में मामूली 13 पैसे लीटर की वृद्धि की गई, जबकि डीजल की दरों में 12 पैसे की कटौती की गई थी।