पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर जहां लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं वही कुछ लोग विवादित टिप्पणियां कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। जी हां काँग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी के बाद अब वरिष्ठ पत्रकार, प्रसार भारती की पूर्व चेयरपर्सन और साहित्यकार मृणाल पांडे ने भी आज (17 सिंतबर) एक ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जुमला जयंती पर पर आनंदित, पुलन कित, रोमांचित वैशाखनंदन।’ पीएम मोदी पर मृणाल पांडे का ये ट्वीट तब आया है जब नरेन्द्र मोदी अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। मृणाल पांडे के ट्वीट पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
#JumlaJayanti पर आनंदित, पुलकित, रोमांचित वैशाखनंदन । pic.twitter.com/eSpNI4dZbx
— Mrinal Pande (@MrinalPande1) September 17, 2017