Airtel चला जियो के राह पर, अपने यूजर्स को फ्री में दे रहा 60GB डेटा

0
एयरटेल (फ़ाइल पिक्चर )

एयरटेल भी जियो के राह पर चल पड़ा हैं। जी हां एयरटेल ने रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए नया ऑफर निकाला है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को 60GB हाई स्पीड डेटा फ्री दिया जा रहा है। इसका इस्तेमाल यूजर्स एयरटेल टीवी ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद कर सकते हैं, जिसके तहत ऑपरेटर लाइव टीवी देख सकते हैं। इस ऑफर को एयरटेल ने खास तौर पर पोस्टपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। एयरटेल पहले अपने पोस्टपेड यूजर्स को 30GB डेटा फ्री दे रहा था। यह ऑफर 3 महीने के लिए था। जो इस महीने खत्म हो गया है।

इसे भी पढ़िए :  समर सरप्राइज से बेहतर ऑफर लाया JIO, मात्र इतने पैसे में 3 महीने तक सब कुछ अनलिमिटेड

अब एयरटेल ने 60GB का ऑफर निकाला है। इसकी वैधता 6 महीने की है। मतलब अब 6 महीने तक हर महीने 10GB डेटा फ्री मिलेगा। एयरटेल द्वारा दिए जाने वाले फ्री डेटा का फायदा उठाने के लिए पोस्टपेड यूजर्स को MyAirtel एप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। डाउनलोड और इंस्टॉल करने के बाद इस पर आपको नया बैनर नजर आएगा, जो फ्री डेटा देने का क्लेम करेगा। बैनर पर क्लिक करने के बाद ऑनस्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते जाएं। अब आपको Airtel TV एप डाउनलोड और इंस्टॉल करना होगा। अगर आप ऐसा करने में सफल रहे हैं, तो आपके अकाउंट में 24 घंटे के अंदर 10GB डेटा क्रेडिट कर दिया जाएगा। इसके बाद अगले 5 महीने तक हर महीने 10GB डेटा अपने अाप अकाउंट में क्रेडिट हो जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में भारत के बढ़ते वर्चस्व से घबराया चीन, पढ़िए पूरी खबर

Click here to read more>>
Source: Jansatta