facebook यूजर्स के लिए खुशखबरी- जल्द ही फेसबुक कमेंट्स भी हो सकते हैं रंग-बिरंगे

0
फेसबुक (फ़ाइल पिक्चर )

facebook यूजर्स के लिए एक नयी खुशखबरी हैं। जी हां अब पिछले महीने फेसबुक ने स्टेटस में कलर बैकग्राउंड के ऑप्शन को जोड़ा था, जिसे पूरी दुनिया के यूजर्स द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी। कलर कमेंट्स वाले फीचर को सबसे पहले द नैक्स्ट वेब ने स्पॉट किया। रिपोर्ट में बताया गया कि इस बदलाव को कुछ यूजर्स ने देखा। यूजर्स ने पाया कि फेसबुक में कमेंट्स टाइप करते वक्त उन्हें बैकग्राउंड कलर सेलेक्ट करने का ऑप्शन मिलने लगा।

इसे भी पढ़िए :  NASA का दावा, मंगल पर है नियाग्रा से भी बड़ा झरना

हालांकि अभी ये साफ नहीं कि ये फीचर कब तक सभी के लिए लॉन्च किया जाएगा या कभी नहीं किया जाएगा। अभी केवल इसे टेस्ट किया जा रहा है।इस फीचर के बाद कमेंट्स सेलेक्ट किए गए बबल के अंदर दिखाई देंगे। अब फेसबुक अपने इस फीचर को अपने कमेंट्स में भी जोड़ने की तैयारी कर रहा है। हाल ही में इसे कुछ लोगों द्वारा टेस्टिंग के दौरान उपयोग किया गया।

इसे भी पढ़िए :  संचार उपग्रह GSAT-9 लॉन्च, मोदी का सपना हुआ सच

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak