नरोदा दंगा मामला: अमित शाह ने कोर्ट में कहा- ‘माया कोडनानी विधानसभा में मौजदू थीं’

0
'माया कोडनानी(फ़ाइल पिक्चर)

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘अमित शाह’ आज ‘नरोदा गांव दंगा मामले में अहमदाबाद की एक विशेष एसआईटी अदालत के सामने बतौर गवाह पेश हुए और कोर्ट में गवाही देते हुए कहा की दंगों के वक्त पूर्व मंत्री ‘माया कोडनानी’ विधानसभा में मौजूद थीं।

कोर्ट ने शाह को 18 सितंबर को कोर्ट में आकर गवाही देने के लिए समन जारी किया था। गवाह के तौर पर पेश हुए अमित शाह ने कोर्ट रुम में जज के सामने बताया कि माया कोडनानी दंगे के वक्त विधानसभा में मौजूद थीं। गौरतलब हैं की अमित शाह की इस गवाही से ‘माया कोडनानी को बड़ी राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़िए :  बैंकों ने भ्रष्टाचार फैलाने वाले बेईमान कर्मचारियों को पकड़ने के लिए बिछाया यह जाल

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak