भारतीय रेलवे: ट्रेन में अब रात 10 बजे से पहले और सुबह 6 के बाद नहीं सो सकेंगे यात्री

0
भारतीय रेलवे (फ़ाइल पिक्चर)

अगर आप ट्रेन में रात 10 बजे से पहले और सुबह 6 बजे के बाद तक सोए रहते है तो अब आपको अपनी इस आदत में सुधार लाना होगा। जी हां भारतीय रेलवे के नए सर्कुलर के अनुसार ट्रेनों में अब यात्री रात 10 बजे से पहले और सुबह 6 बजे के बाद नहीं सो सकेंगे।

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी की पाठशाला, जेटली ने GST को बताया ऐतिहासिक कदम

ऐसा यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया है कि यात्रियों को, खासकर आरएसी टिकट पर यात्रा करने वालों को, ज्यादा वक्त तक बैठने की जगह मिल सके ।पहले यात्रियों के पास रात 9 बजे तक सोने का ऑप्शन था. यह सर्कुलर रेलवे बोर्ड सदस्य और यात्री मार्केटिंग के डायरेक्टर विक्रम सिंह द्वारा जारी किया गया है। सर्कुलर के मुताबिक, “रिजर्व्ड बोगियों में यात्रियों को रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक सोने की सुविधा दी जाती है। बाकि समय में यात्रियों को बैठने की सुविधा दी जाती है। दिन से वक्त आरएसी टिकट वाले यात्री और साइड अपर बर्थ वाले यात्री साइड लोवर बर्थ में बैठ सकते हैं।”

इसे भी पढ़िए :  पीएम मोदी ने मंत्रियों को दी हिदायत, कहा सिर्फ डिलिवरी पर दें ध्यान

 

Click here to read more>>
Source: News 18 Hindi