संसद में आ रहा है एक अनूठा विधेयक, शादियों में अंधा-धुंध खर्चों पर अब लगेगी लगाम

0
बिल
फाइल फोटो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अब शादियों में शानौशौकत का ज्यादा प्रदर्शन आने वाले समय में मुश्किल हो सकता है। दरअसल लोकसभा के आने वाले सत्र में एक प्राइवेट बिल पर चर्चा की जा सकती है। जिसके मुताबिक अगर शादियों में 5 लाख से ज्यादा खर्च करता है तो उसे किसी गरीब लड़की की शादी में मदद करनी होगी।

इसे भी पढ़िए :  यूपी के उपचुनावों में महागठबंधन की तैयारी ?

 

 

ये बिल बिहार के बाहुबली पप्पू यादव और कांग्रेस सांसद रंजीता रंजन ने लोकसभा में पेश किया है। रंजीत बिहार के सांसद पप्पू यादव की पत्नी हैं। बिल के मुताबिक, अगर कोई फैमिली शादी मे 5 लाख रुपए से ज्यादा खर्च करती है या ज्यादा मेहमान बुलाए तो उसे इस अमाउंट का 10% गरीब परिवार की लड़की की शादी के लिए डोनेट करना होगा। इस बिल को (Compulsory Registration and Prevention of Wasteful Expenditure) Bill, 2016, के नाम से लिस्ट किया गया है। ये प्राइवेट मेंबर बिल है जो लोकसभा के अगले सेशन में टेबल किया जाएगा।

इसे भी पढ़िए :  आज तक का स्टिंग ऑपरेशन बना बीजेपी का हथियार, संसद में विपक्ष के खिलाफ हल्ला बोल, सदन स्थगित

 

अगली स्लाइड में पढ़ें इस विधेयक को लाने का क्या है मकसद?

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse