लोकसभा में आज उस समय अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक व्यक्ति ने सदन की कार्यवाही स्थगित होने के ठीक बाद विजिटर्स गैलरी से नीचे कूदने का प्रयास किया लेकिन सतर्क सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर काबू में ले लिया।
फिलहाल पता नहीं लग सका है कि शख्स किस मकसद से छलांग लगाना चाहता था। जिस शख्स ने कूदने की कोशिश की वह बीजेपी सांसद भोला सिंह का जानने वाला था। वह उनके रेफरेंस से ही लोकसभा में आया था। उसकी पहचान भी सार्वजनिक नहीं की गई है।
नोटबंदी के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही सदन की कार्यवाही करीब 40 मिनट के लिए स्थगित की, उसी समय विपक्ष के एक सांसद ने दर्शकदीर्घा की ओर इशारा किया जहां सुरक्षा कर्मी एक व्यक्ति को पकड़े हुए थे। इसके बाद यह बात सामने आई कि वह व्यक्ति दर्शकदीर्घा से नीचे सभा में कूदने का प्रयास कर रहा था। वह व्यक्ति दर्शकदीर्घा में उपर उस ओर बैठा हुआ था जिस ओर सत्ता पक्ष के सदस्य बैठते हैं। उस व्यक्ति को काबू में करके सुरक्षाकर्मी ले गए। उसके बाद लोकसभा की कार्यवाही देखने आए अन्य दर्शकों को बाहर आने दिया गया।
Delhi : Person tries to jump off Lok Sabha building allegedly over the #DeMonetisation issue; Now being questioned. More details awaited.
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016