जानिए कैसे? इंटरनेट के बिना भी अपने स्मार्टफोन में कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं

0
इंटरनेट (फ़ाइल पिक्चर )

इंटरनेट के बिना भी आप अपने स्मार्ट फोन में कोई भी एप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले App Backup & Restore एप को फोन में इंस्टॉल करना होगा।  इन बातों को फॉलो कर बिना इंटरनेट फोन में एप डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पढ़िए :  Amazon बना नंबर.1, Flipkart को पछाड़ा

इसके लिए आपके फोन में App Backup & Restore एप का होना जरूरी है। सबसे पहले इसे फोन में डाउनलोड करें। यह आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। एप इंस्टॉल होने के बाद इसे ओपन करें। अब Mobile Installed App को सेलेक्ट कर Backup पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़िए :  आज भारत सबसे भारी रॉकेट GSLV मार्क-3 करेगा लॉन्च, दूसरे देशों पर निर्भरता होगी खत्म

इसके बाद सेव पर क्लिक कर दें। इसे सेव करने के बाद दायीं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें। यहां से सेटिंग्स का ऑप्शन ओपन हो जाएगा।इसके बाद Max version to Keep Option को ओपन करें। अब नीचे आपको Backup का विकल्प दिया गया होगा। इस पर टैप करें। इसके बाद अगर आपके फोन से कोई एप डिलीट या अनइंस्टॉल हो जाती है तो उसे App Backup & Restore में जाकर Archived से वापस इंस्टॉल किया जा सकता है।

इसे भी पढ़िए :  पोकेमॉन गो का भारतीय संस्करण- जानिए क्या है खास

Click here to read more>>
Source: Dainik Jagran