भारतीय टीम की व्यस्तता और खिलाड़ियों को मिलते कम वक्त को लेकर कोच रवि शास्त्री ने जताई चिंता

0
भारतीय टीम की व्यस्तता और खिलाड़ियों को मिलते कम वक्त को लेकर कोच रवि शास्त्री ने जताई चिंता

भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने टीम की व्यस्तता और खिलाड़ियों को मिलते कम वक्त को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त सीओए और बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी के सामने चिंता वयक्त की है। कोच शास्त्री ने कहा है कि, ‘इतने व्यस्त कार्यक्रम के बीच खिलाड़ियों को थकान या चोट से उबरने का बहुत कम वक्त मिल पाता है।’

इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफ़ी से लेकर अब तक भारतीय टीम लगातार क्रिकेट खेल रही है। IPL के फ़ौरन बाद ही टीम को चैंपियंस ट्रॉफ़ी खेलना पड़ा और खिलाड़ियों को ब्रेक मिलना मुश्किल हो गया। क़रीब 50 दिनों के श्रीलंकाई दौरे के बाद टीम इंडिया को दो हफ़्ते का भी आराम नहीं मिल सका है। अब 17 सितंबर से 13 अक्टूबर के बीच ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारत को महीने भर के वक्त में 5 वनडे और तीन टी20 मैच खेलने है।

इसे भी पढ़िए :  इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कल होगा टीम इंडिया का चयन, गंभीर पर असमंजस

इसके चार दिनों बाद न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ 17 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच टीम 3 वनडे और 3 टी20 खेलने होंगे। हफ़्ते भर बाद ही 15 नवंबर से 24 दिसंबर के बीच भारत और श्रीलंका के बीच 3 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया 28 दिसंबर से 2018 फरवरी तक दक्षिण अफ़्रीका में 3 टी-20, 3 वनडे और 4 टेस्ट मैच खेलेगी। यह सिलसिला 2019 वर्ल्ड कप तक ऐसे ही चलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड अपनी टीमों के अंतर्राष्ट्रीय मैच के बीच थोड़ा वक्त ज़रूर रखते है।

इसे भी पढ़िए :  मुझे नाकामियों ने सबक सिखाया : शिखर धवन

पिछले तीन साल के आंकड़ों पर गौर फरमाएं तो पहले दो साल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच किसी भी फॉर्मेट में मैचों की संख्या में ज्यादा अंतर नहीं नजर आता। हालांकि सिर्फ इस साल के आंकड़ों में भारत ऑस्ट्रेलिया से तीनों ही संस्करण के मैच ज़्यादा खेलता नज़र आता है। शास्त्री और विराट टीम इंडिया के साथ जीत की लंबी योजना बना रहे है। ऐसे में ज़रूरी वक्त पर ब्रेक नहीं मिला तो टीम की रफ्तार में जरूर ब्रेक लग सकता है।

इसे भी पढ़िए :  अनुराग ठाकुर की बढ़ी मुसीबत,14 जुलाई को कोर्ट में पेश होने का SC ने दिया आदेश

Click here to read more>>
Source: ndtv india