जो रूट और जोस बटलर की शानदार पारियों और अपने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बदौलत इंग्लैंड ने पाचवें और अंतिम मुकाबले में श्रीलंका को 122 रनों से हराकर सीरिज पर 3-0 से कब्जा जमा लिया है। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला श्रीलंका के लिए मंहगा साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 324 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसमें जोस बटलर ने 45 गेंदों पर 7 चौके और एक छक्के की मदद से 70 रनों की तेज पारी खेली। वहीं जो रूट ने 93 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम का कोई भी बल्लेबाज देर तक नहीं खेल पाया औऱ पूरी टीम महज 202 रनों ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से विली ने 4 और प्लंकेट ने 3 विकेट लिए। हम आपको बता दें कि सीरीज का पहला मैच टाई रहा था जबकि तीसरा बेनतीजा रहा था। बाकि के तीनों मैचों को जीतते हुए इंग्लैंड ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया।