इराक की राजधानी बगदाद के भीड़ भाड़ वाले इलाके में शनिवार को देर रात हुए दो कार बम धमाकों में 23 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 45 लोग जख्मी हो गए हैं। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक पहला हमला देर रात करीब एक बजे हुआ। एक आत्मघाती हमलावर ने दक्षिणी मध्य बगदाद के इलाके में अपनी कार को बम से उड़ा दिया। इस धमाके में कार सवार सहित कुल 11 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि 22 लोग घायल हो गए। वहीं दूसरा धमाका अल शाब इलाके में हुआ। इन दोनों धमाको में 23 लोगों की मौत हो गई। इस धमाके की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। इन दोनों धमाकों में मरने वाले लोगों और घायलों की संख्या बढ़ने की संभावना है।