भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे विजाग टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत ने तीसरे दिन के 3 विकेट पर 92 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन भारत को 117 रन पर दिन का पहला और पारी का चौथा झटका स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया। रहाणे 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जिसके बाद भारत को 5वां झटका भी लग गया, और उसके बाद भारत को छठा झटका भी लग गया अश्विन 7 रन बनाकर आउट हो गए। फिलहाल विराट कोहली 73 और रविन्द्र जडेजा साथ में खेल रहे हैं। भारत की कुल लीड 340 रनों की हो गई है।