श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम बुधवार यानी आज जब एकमात्र टी-20 मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसका लक्ष्य एक और प्रभावशाली जीत दर्ज कर दौरे को पूरी तरह क्लीन स्वीप करने का होगा। भारत के अब तक के प्रदर्शन को देखते हुए वो इस मैच में जीत का प्रबल दावेदार है। भारत इस दौरे में मेजबान श्रीलंका का तीन टेस्ट की सीरीज में 3-0 से और पांच वनडे की सीरीज में 5-0 से सफाया कर चुका है। इस मैच से भारत को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी-20 सीरीज की तैयारियों के लिए मदद मिलेगी। कुल मिलाकर इस घरेलू सत्र में भारतीय टीम को नौ टी-20 मैच खेलने हैं और इस दौरान सभी सीरीज तीन-तीन मैचों की होंगी।