पत्रकार के द्वारा ‘विराट कोहली’ पर किए भद्दे ट्वीट पर, हरभजन ने दिया करारा जवाब

0
विराट कोहली(फ़ाइल पिक्चर)

एक पत्रकार के द्वारा विराट कोहली के भद्दे ट्वीट करने पर हरभजन सिंह ने जमकर उस पत्रकार को लताड़ लगाई हैं। जी हां भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट के एक ट्वीट पर करारा जवाब दिया है। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने एक ट्वीट में हरभजन सिंह को ‘खराब चुटकुले का लेखक’ का बताया था।

ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट डेनिस स्वीपर ने इससे पहले पाकिस्तान और वर्ल्ड XI मैच के वक्त एक अन्य ट्वीट भी किया जो काफी वायरल हुआ था, क्योंकि इस ट्वीट में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का अपमान करने की कोशिश की गई थी। तब ट्वीट में एक तस्वीर पोस्ट की गई थी जिसमें कोहली एक स्टेडियम में सफाई करते हुए नजर आ रहे हैं। कप्तान कोहली का अपमान करते हुए तस्वीर को कैप्शन दिया गया था, ‘स्वीपर वर्ल्ड इलेवन और पाकिस्तान के मैच से पहले लाहौर के स्टेडियम में झाड़ू लगा रहे हैं। तब ट्विटर यूजर्स ने पोस्ट पर कड़ी नाराजगी जताई थी। ये ट्वीट हरभजन की प्रतिक्रिया से पहले किए गए।

इसे भी पढ़िए :  पोंटिंग ने कहा, 'हरभजन सिंह मेरे सबसे बड़े दुश्मन, अब भी मुझे सपने में डराते हैं'
Click here to read more>>
Source: Jansatta