इंडियन क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर अपनी सूर्य नमस्कार की तस्वीरें क्या अपलोड की लोगों ने उन्हें धर्म का पाठ ही पढ़ाना शुरू कर दिया। लेकिन कैफ ने भी ऐसा करारा जवाब दिया कि सबकी बोलती बंद कर दी।
Surya Namaskar is a complete workout fr the physical system,a comprehensive exercise form without any need fr equipment.#KaifKeFitnessFunde pic.twitter.com/snJW0SgIXM
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 31, 2016
कैफ अक्सर सोशल मीडिया पर हेल्थ और फिटनेस टिप शेयर करते रहते हैं। कैफ ने इन तस्वीरों के साथ लिखा कि सूर्य नमस्कार शारीरिक सिस्टम के लिए कंप्लीट वर्कआउट है।
कैफ द्वारा किया गया ये ट्वीट उनके प्रशंसकों को रास नहीं आया,और लोगों ने इसे इस्लाम की परंपराओं का अनादर होना बता दिया। लोगों ने लिखा- “सूर्य नमस्कार इस्लाम की परंपराओं के खिलाफ है। आप क्यो विवादास्पद चीजे पोस्ट कर रहे हैं।”
“सूर्य नमस्कार इस्लाम में 100% मना है। हम अल्लाह के सिवा किसी के सामने नहीं झुक सकते”
“कभी नमाज़ पढ़ने की फोटो भी लगाई है ??”
आलोचना के बावजूद, भारत के पूर्व अंडर -19 कप्तान ने उनके विरोधियों को बताया कि फिटनेस एक्सरसाईज़ का धर्म से कोई लेना देना नहीं है।
@MohammadKaif @ExSecular surya namaskar is 100% prohibited in islam we cant down our before anyone except allah its requirement of iman bro
— Patel Muhammad (@PatelMuhammad7) December 31, 2016
कैफ ने लिखा कि मेरे द्वारा शेयर की गई हर फोटो में मेरे अभ्यास करने के दौरान मेरे दिल में अल्लाह था। मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि कोई भी एक्सरसाइज, चाहे वह सूर्य नमस्कार हो या जिम हो इसका धर्म से क्या संबध है? यह सभी को फायदा पहुंचाती है।
@MohammadKaif Surya namashkar is adverse our culture society and traditions of islam.why are you posting a controversial statement.
— Md iftakhar kazmi (@KazmiIftakhar) December 31, 2016
आपको बता दें इससे पहले भी जब कैफ ने ट्रेन में अपनी मां के साथ तस्वीरें पोस्ट की थी उस वक़्त भी उन्हें लोगों ने ज्ञान देना शुरू कर दिया था। तब भी कैफ के जवाब ने सबके मुंह पर चुप्पी लगा दी थी।
In all 4pics,I had Allah in my heart.
Cant understand what doing any exercise,
Surya Namaskar or Gym has to do with religion.It benefits ALL pic.twitter.com/exq5pUclvu— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) December 31, 2016