सनी देवोल की फिल्म को ‘कमाल खान’ के द्वारा वाहियात बताने पर ‘श्रेयस’ भड़के कहा-‘औकात में रहो’

0
ट्विटर(फ़ाइल पिक्चर)

बॉक्स ऑफिस पर हालिया रिलीज होने वाली फिल्म सन्नी देवोल की फिल्म पोस्टर बॉयज और डैडी में काफी प्रतिष्पर्धा हो रही हैं। ट्विटर पर भी इस फिल्म को लेकर एक तरह का जंग शुरू हो चुका हैं। बॉलीवुड फिल्मों पर बेबाक रिव्यू देने के लिए मशहूर ‘कमाल खान’ ने पोस्टर बॉयज के रिव्यू में जो लिखा है, वो श्रेयस तलपड़े को सही नहीं लगा।

इसे भी पढ़िए :  जोधपुर आर्म्स एक्ट केस में सलमान खान हो सकती है 7 साल की सजा, 18 जनवरी को आएगा फैसला

कमाल खान ने ‘पोस्टर बॉयज’ को वाहियात फिल्म बता दिया हैं। यही नहीं कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल भी  किया हैं। यही कारण है की श्रेयश तलपड़े ने ‘केआरके’ का स्टेटस रीट्वीट करते हुए उन्हीं की भाषा में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जवाब दिया। फिल्म के अभिनेता ‘श्रेयस तलपड़े’ ने लिखा कि वह केआरके औकात में रहें।

इसे भी पढ़िए :  विराट कोहली बने गायक, ए.आर. रहमान के साथ मिलाई ताल

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak