सिक्किम को उग्रवाद प्रभावित राज्य बताने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई प्रियंका ने मांगी माफी

0
प्रियंका (फ़ाइल पिक्चर )

कुछ दिनों पूर्व  सिक्किम को उग्रवाद से परेशान राज्य बताकर प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया  पर ट्रोल हुई प्रियंका को काफी मुसीबत उठानी पड़ी थी। अबप्रियंका ने  इस मामले में  लिखित में माफी मांग ली है। इसके लिए प्रियंका चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस की तरफ से एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  सलमान खान के बारे में स्वामी ओम की 'गंदी बात', कहा- सलमान को है एड्स, इसीलिए नहीं कर रहे शादी

अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा है, ‘मैंने जो भी कहा उसे लेकर मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। मैंने जो भी कहा उसका संबंध मेरी फिल्म से था। मेरी किसी भी बात से अगर सिक्किम के लोग आहत हुए हैं, तो मैं इसके लिए तहेदिल से माफी मांगती हूं। मैंने जो भी कहा मैं उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। मेरा और मेरी टीम का इस फिल्म में काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा है। मैं सिक्किम सरकार के हर सहयोग के लिए उनकी आभारी हूं।

इसे भी पढ़िए :  चीन ने समझौते से किया इनकार, कहा- भारत को सबक सिखाने का समय, 1962 से भी बुरा करेंगे हाल

Click here to read more>>
Source: Aaj Tak