प्रद्दुम्न हत्याकांड : रायन इंटरनेशनल स्कूल को अगले तीन माह के लिए सरकार करेगी टेकओवर : मनोहर लाल खट्टर

0
प्रद्दुम्न हत्याकांड : रायन इंटरनेशनल स्कूल को अगले तीन माह के लिए सरकार करेगी टेकओवर : मनोहर लाल खट्टर

प्रद्दुम्न के हत्या के एक हफ्ते बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर प्रद्दुम्न के घर पहुंचे। मनोहर लाल खट्टर ने कहा, “परिवार की और समाज के अन्य लोगों की माग थी इस केस की जांच सीबीआई से कराई जाए। इसी मांग को देखते हुए हम सीबीआई को यह केस दे रहे है।”

इसे भी पढ़िए :  मुझे लोग देवी मानते हैं इसलिए कर रहे हैं प्रदर्शन- मायावती

मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ”सीबीआई जांच के अलावा गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल को अगले तीन माह के लिए हरियाणा सरकार टेकओवर करेगी। डिप्टी कमिश्नर इसके काम काज को देखेंगे।”

प्रद्युम्न के पिता ने कहा, ”सरकार पर हमारा पूरा भरोसा है। सीएम कह कर गए है कि इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कराएंगे और जांच सीबीआई को सौंपेंगे। यह बच्चों से जुड़ा हुआ मामला है, इसलिए सभी इसे संवेदनशील मान रहे है। इसीलिए मुझे लगता है कि जांच सही से की जाएगी। मेरी बेटी को उसी स्कूल में भेजने की बात है तो यह उस बच्ची पर ही निर्भर करता है कि वो जाएगी या नहीं।”

इसे भी पढ़िए :  अयोध्या में साथ बनेंगे मंदिर और मस्जिद, उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश पलोक बसु ने दिया प्रस्ताव

प्रद्युम्न के पिता ने कहा, “मेरी मांग पिंटो परिवार या किसी व्यक्ति के खिलाफ नहीं है। मेरी मांग है कि ऐसी कार्रवाई हो जिससे अन्य स्कूल प्रशासन भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर सजग हो।”

इसे भी पढ़िए :  कार्ति चिदंबरम को सीबीआई के सामने पेश होने का सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

Click here to read more>>
Source: ABP news