उत्तर प्रदेश में लखनऊ के ज्योरी गांव निवासी एक युवक ने नशे में धुत होकर अपने ऊपर केरोसिन डालकर माचिस से आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे युवक को परिवार वालो ने एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
यहां पर युवक की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे लखनऊ सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योरी निवासी जितेंद्र कुमार वर्मा (31) पुत्र स्व. नन्हा शराब का आदी था। दीपावली पर जेब खर्च न मिलने से काफी परेशान था और तीन दिन से लगातार शराब पी रहा था। ग्रामीणों की मानें तो वह बुधवार शाम तीन बजे नशे में धुत होकर घर पहुंचा और घर में पिपिया में रखा चार लीटर केरोसिन अपने ऊपर डाल लिया और घरवालों से जेब खर्चा न देने व शादी न कराने की बात कहते हुए माचिस से खुद को आग लगा ली।
आग की लपेट देख ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से झुलस चुका था। भाई पवन वर्मा ने ग्रामीणों की मदद से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत काफी नाजुक देख चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए लखनऊ के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आविवाहित था और नशे का आदी भी बताया जा रहा है।