गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज, बच्चों की मौत के मामले में पुष्पा सेल्स के मालिक मनीष भंडारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने शनिवार को कोर्ट में एप्लीकेशन लगाकर सरेंडर करने की इजाजत मांगी थी। बता दें कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 7 से 12 अगस्त के बीच 30 बच्चों समेत 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। आरोप था कि हॉस्पिटल मैनेजमेंट और पुष्पा सेल्स के बीच पेमेंट को लेकर विवाद था, जिसकी वजह से कंपनी ने हॉस्पिटल को ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी थी। आरोप यह भी है कि बच्चों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से ही हुई। इस मामले में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था। इनमें से आठ पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके है।
पुलिस के मुताबिक, मनीष को रविवार सुबह गोरखपुर के देवरिया बायपास रोड से गिरफ्तार किया गया। वह बिहार जाने की फिराक में था।
शनिवार को जब मनीष के वकील ने कोर्ट में सरेंडर की एप्लीकेशन दी थी, तभी से उसे ट्रेस किया जा रहा था।
फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है कि अब तक वो कहां-कहां रहा। रविवार को कोर्ट बंद होने की वजह से मनीष की पेशी सोमवार को होगी।