मुंबई के मशहूर आरके स्टूडियो में भीषण आग लगी हैं। यह स्टूडियो मुंबई के चेंबूर इलाके में हैं। आग लगने के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू हो गया खबर मिलने तक अभी आग बुझाने का काम जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक करीब सवा दो बजे आग लगने की शुरुआत हुई और 3 बजे प्रशासन ने बड़ी आग का अलर्ट जारी किया। खबरों की माने तो जब ‘सुपर डांसर शो’ की शूटिंग चल रही थी तभी स्टूडियो में आग लगी। आग की लपटों और आ रही तस्वीरों से लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पायी हैं।