कानपुर शहर के स्वरूपनगर इलाके में आज एक बाइक और ट्रक में टक्कर से हुआ भयानक हादसा जिसमें 1 बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गयी तथा एक महिला घायल हो गयी, घटना के समय चारों बाइक पर सवार थे।
यह भयानक हादसा उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के स्वरूपनगर इलाके में आज हुआ, पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि नवाबंगज निवासी रोहित अपनी बाइक से अपने बाबा को रावतपुर रेलवे स्टेशन जा रहा था साथ में पड़ोसी सुषमा और उनकी बेटी मान्या भी बाइक पर बैठी थी। तभी स्वरूप नगर के कंपनी बाग चौराहे पर एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे रोहित17 उसके बाबा जयराम 50 और बच्ची मान्या 11 की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी।
पुलिस को जानकारी मिलने पर उसने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे जबकि महिला को इलाज के लिये अस्पताल भेजा। पुलिस ट्रक और ड्राइवर को तलाश कर रही है।