इधर शशिकला का कद बढ़ा, उधर जयललिता की भतीजी हुइ लापता! पढ़िए क्या है खेल?

0
जयललिता
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

अम्मा की मौत के सदमे से चेन्नई अब तक पूरी तरह से उभर भी नहीं पाया था, की एक और खबर ने सबको हिला दिया। जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार अचानक कहीं लापता हो गई। जिसके बाद अभी तक उनका कुछ पता नहीं लग पाया है। जयललिता की करीबी सहयोगी और AIADMK पार्टी की प्रभावशाली महिला शशिकला के साथ दीपा के रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे। उन्होंने खुलेआम शशिकला को नापसंद करने वाली बात बोली थी।

इसे भी पढ़िए :  J&K: झुग्गियों में लगी भीषण आग, 3 लोगों की मौत, कई घायल

दरअसल, जया के रिश्तेदार शशिकला के `मन्नारगुडी परिवार’ की कथित मनमानी से परेशान थे। अम्मा की मौत के बाद उनकी बेहद करीबी सहयोगी शशिकला को AIADMK के मंत्रियों ने पार्टी की कमान संभालने का अनुरोध किया इस बात से दीपा खफा थी। जयललिता के भाई जयकुमार की बेटी दीपा ने कहा कि शशिकला को पार्टी की बागडोर देने से लोगों में नाराजगी आ सकती है। दीपा की चचेरी बहन अमृता एस. ने इस बात का समर्थन किया कि उसकी मौसी(जया) की प्रॉपर्टी शशिकला और उनके समर्थकों द्वारा हड़पी जा रही है।

इसे भी पढ़िए :  2019 में यूपी जीतने के लिए योगी-मोदी कर रहे हैं खास तैयारी, ब्लूप्रिंट हो रहा तैयार

अमृता ने ही दीपा के गायब होने की सूचना दी। उसने बताया कि सोमवार से उसका कोई पता नहीं। अमृता, जया की स्वर्गीय बहन शैलजा की बेटी है और बेंगलुरु में रहती है।

इसे भी पढ़िए :  ...तो लालू की इस बात पर बीजेपी का विरोध करने को मान गईं मायावती!
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse