नई दिल्ली। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम करुणानिधि की गुरुवार(15 दिसंबर) रात अचानक तबीयत खराब होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कावेरी अस्पताल की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि गले और फेफड़े में संक्रमण की वजह से करुणानिधि को ‘सांस लेने में दिक्कत’ हो रही थी।
बयान में कहा गया है कि उनके(करुणानिधि) संक्रमण को दूर करने के लिए उपचार शुरू कर दिया गया है। उनकी स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है।
92 वर्षीय करुणानिधि को हाल ही में सात दिसंबर को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। करुणानिधि अब तक पांच बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।