Use your ← → (arrow) keys to browse

अमृता बताती है, ‘दीपा और मैं, एक दूसरे के पहले से ही काफी करीब हैं और तब से और भी ज्यादा जब से मौसी (जया) अस्पताल में भर्ती हुईं थीं। जब दीपा ने शशिकला के बारे में टिप्पणी की तो हमने मिलने का फैसला लिया। उसने इस मुद्दे में बात करने के लिए मुझे अपने घर चेन्नै बुलाया।’
अमृता ने बताया कि वह सोमवार को चेन्नै गई थी लेकिन दीपा नहीं मिली। दीपा ने बताया, ‘उसका घर बंद था और मेड भी कहीं नहीं थी। मैं उसे सोमवार से कॉल करने की कोशिश कर रही हूं लेकिन उसका नंबर नहीं लग रहा। मैं शशिकला के खिलाफ उसके साहसी बयान के बाद डर रही हूं मैं बस आशा करती हूं कि वह सेफ हो।
Use your ← → (arrow) keys to browse































































