DMRC का बड़ा फैसला, 102 नयी ट्रेनों के बाद अब हर तीन मिनट में मिलेगी मेट्रो

0
मेट्रो
Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse

आजकल मेट्रो के लिए बढ़ते इंतेजार को कम करने के लिए DMRC ने एक नयी महत्वकांशी योजना बनाई है। जिसके तहत अब ट्रेनों के फेरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी और यात्रियों को ट्रेनों के लिए ज़्यादा से ज़्यादा 3 मिनट कर दिया जाएगा। मेट्रो के कुछ ही खंडों में ट्रेन आने का समय तीन मिनट या उससे कम है। डीएमआरसी अब सभी खंडों में ट्रेनों के आने का समय 3 मिनट करने की योजना बना रहा है। मेट्रो अधिकारियों ने हाल ही में दिल्ली मेट्रो को 916 नए कोचों को खरीदने का प्रस्ताव भेजा है। इससे 102 नयी ट्रेन चलायी जा सकेंगी।

इसे भी पढ़िए :  शर्मनाक : पति को छोड़ने के बदले थानेदार ने पत्नी के सामने रखी सेक्स की शर्त

नये कोचों की खरीद के बाद मौजूदा चार और छह कोचों वाली ट्रेनों में भी और कोच बढ़ाये जा सकेंगे। हालांकि प्रस्ताव को अभी केन्द्र और राज्य सरकार से अनुमति नहीं मिली है, लेकिन इससे ‘भारी भीड़’ से निपटने और अपना नेटवर्क विस्तार करने में मेट्रों को मदद मिलेगी। पिछले पांच सालों के दौरान मेट्रो में चलने वालों की संख्या में सालाना 17.5 प्रतिशत की वृद्धि को देखकर यह फैसला किया गया है।

इसे भी पढ़िए :  अगर कब्र से बाहर आया जयललिता का शव, तो अंदर जाएंगी शशिकला? अदालत ने जताया मौत पर संदेह

आगे पढ़ें

Prev1 of 2
Use your ← → (arrow) keys to browse