पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग केस की जांच करेगी सीबीआई

0
पहलवान नरसिंह यादव
फाइल फोटो

पहलवान नरसिंह यादव डोपिंग केस की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है। शुक्रवार को भारतीय कुश्ती संघ ने यह जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कार्यालय ने नरसिंह डोपिंग केस अब सीबीआई के हवाले कर दिया है।

भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने बताया कि वह 28 अगस्त को पीएमओ गए थे और वहां जाकर उन्होंने नरसिंह के केस की जांच सीबीआई को सौंपने की अपील की थी। सिंह ने बताया कि संघ चाहता है कि नरसिंह के मामले में पूरी सच्चाई सबके सामने आए और इसलिए ही उन्होंने सीबीआई जांच पर जोर दिया।

इसे भी पढ़िए :  केजरीवाल के जासूसों की होगी CBI जांच, 'आप' पार्टी को एक हफ्ते में दूसरा बड़ा झटका

डोप टेस्ट में फेल होने की वजह से नरसिंह यादव रियो ओलिंपिक में 74 किलोग्राम वर्ग कुश्ती स्पर्धा में हिस्सा नहीं ले सके थे और उन्हें रियो से बिना मुकाबला करे ही वापस आना पड़ा था। यादव के 25 जून और 5 जुलाई को दो सैंपल लिए गए थे और वह दोनों में ही फेल हो गए थे।

इसे भी पढ़िए :  आखिरी टी-20 मैच में भारत को बल्लेबाजी का न्योता

इसके बाद नाडा की जांच के तहत पता चला कि नरसिंह को धोखे से प्रतिबंधित पदार्थ दिया गया था और फिर क्लीनचिट देकर उन्हें रियो जाने की इजाजत दे दी गई थी। हालांकि, ऐन मौके पर वर्ल्ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी ने नाडा की क्लीनचिट को खारिज करते हुए नरसिंह को बाहर कर दिया था।

इसे भी पढ़िए :  इस ऐक्ट्रेस के साथ डेटिंग कर रहे हैं जहीर खान, जल्द करेंगे शादी?