बिहार के भागलपुर में करीब 1000 करोड़ के सृजन घोटाले में सीबीआई ने सृजन महिला विकास समिति और लेन देन में शामिल बैंक , बैंक ऑफ बड़ोदा के निदेशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ोदा के पूर्व निदेशक और एक अन्य अधिकारी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गयी है। ये घोटाला 2007 से 2013 के बीच हुआ। उस समय डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी वित्त मंत्री थे। इस मामले में डिप्टी सीएम सुशील मोदी की भूमिका पर सवाल उठने के बाद पिछले हफ्ते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए थे।