राम रहीम पर आए फैसले के बाद हरियाणा में फैली हिंसा और 30 से ज्यादा मौतों पर हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट ने हरियाणा की खट्टर सरकार को जमकर फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि जब राम रहीम के काफिले के लिए केवल दो गाड़ियों की अनुमति दी गई थी तो सिरसा से काफिला निकलते वक्त सैकड़ों गाड़ियों का काफिला क्यों निकलने दिया। कोर्ट ने कड़े शब्दों में कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए राज्य को जलने दिया और मुख्यमंत्री ने बाबा के सामने सरेंडर कर दिया।