NCR में वाहन चोरी करने वाला अन्तर्राज्यीय गिरोह चढ़ा गाजियाबाद पुलिस के हत्थे

0

गाजियाबाद की विजयनगर पुलिस द्वारा अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा इनके पास से 7 चोरी की मोटर साईकिले, 4 स्कूटी, एक मारूति स्टीम कार , चाकू, मास्टर चाबी समेत अवैध असलाह बरामद किया गया है। पकड़े गए लुटेरों का नाम शाहरूख, सुनील,अरूण और मुर्सलीन है। गाजियाबाद के एसपी सिटी आकाश तोमर ने बताया ये चारों लुटेरें उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले है। इन लुटेरों के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज है। उन्होने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बेहद ही शातिर हैं। ये बिना मास्टर चाबी के ही वाहन चुरा लेते थे। आरोपी रात के समय आवासीय कॉलोनियों में घूमते थे। घर के बाहर या गैलरी में रखे वाहनों को निशाना बनाते थे।

इसे भी पढ़िए :  मेरठ के मवाना से जुड़े बुलंदशहर गैंगरेप के तार, तीन और आरोपी गिरफ्तार, आज खुलासा करेगी पुलिस

क्षेत्राधिकारी मनीषा सिंह के नेतृत्व में 25 अगस्त की रात में विजयनगर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर एनसीआर और आस पास के क्षेत्रों से मोटर साईकिल लूटने वाले चार लोगों को बिजली घर चौराहे से गिरफ्तार किया । मनीषा सिंह ने बताया की जब चारों अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो चारों ने बताया कि हम लोगों के पास कोई रोजगार नहीं है अपने आर्थिक हितो को पुरा करने के लिए हम लोग मोटर साईकिलों की चोरी करते है तथा चाकू अपने बचाव के लिए रखते है।

इसे भी पढ़िए :  अरुणाचल में फ्लोर टेस्ट पर घमासान, गवर्नर ने कल बुलाया तो स्पीकर बोले 'असंभव'