रिवॉल्वर की नोक पर दूल्हे का अपहरण करने वाली गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया गया है और अगवा हुए दूल्हे को भी पुलिस ने ढूंढ निकाला है। पिछले 2 दिनों से मौदहा (हमीरपुर) पुलिस इन दोनों की तलाश में सड़कों पर खाक छानती फिर रही थी, आखिरकार पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी.. जब इस रिवॉल्वर रानी को ढूंढ निकाला गया। शादी के मंडप से इस गर्लफ्रेंड ने अपने प्रेमी को रिवाल्वर की नोंक पर अगवा कर लिया था और फरार हो गई थी। ये घटना पिछले 2 दिन से चर्चा का मुद्दा बनी हुई थी।
बाँदा से गिरफ्तार आरोपी प्रेमिका ने पुलिस की पूछताछ के दौरान अपहरण की वारदात स्वीकार की है। हालांकि आरोपी दबंग प्रेमिका ने इस नाटकीय वारदात में दूल्हे की रज़ामंदी की बात कही है। पुलिसिया पूछताछ के दौरान इस लड़की ने वारदात में असलहों(हथियारों) के इस्तेमाल की बात से इंकार किया गया है। ‘रिवॉल्वर रानी’ के नाम से चर्चा में आई प्रेमिका वर्षा साहू को हमीरपुर और बाँदा पुलिस ने संयुक्त दबिश में बांदा, नगर कोतवाली के छोटी बाजार से हिरासत में लिया है। आरोपी वर्षा के पिता गोपालदास होशंगाबाद में नौकरी करते हैं। बांदा में आरोपी वर्षा अपनी बहन और माँ के साथ रहती है। वह बीए फाइनल ईयर की छात्रा है।
वर्षा को गिरफ्तार कर पुलिस बांदा नगर कोतवाली ले गयी और वहां उससे पूछताछ हुयी। जिसमें उसने ये तो क़ुबूल किया कि उसने ही दूल्हे अशोक को शादी के मंडप से उठाया था। आरोपी वर्षा का कहना था कि अशोक से उसका 8 साल से अफेयर था। उसने उससे कहीं और शादी करने को मना किया था। आरोपी लड़की का दावा है कि अशोक की शादी उसकी मर्ज़ी के खिलाफ हो रही थी।
गौरतलब है कि मोहनपुरवा गांव के अशोक यादव की बारात हमीरपुर के मौदहा में भवानी खुर्द गांव गई थी। द्वारचार और जयमाल कार्यक्रम के बाद कन्या पक्ष के घर चढ़ावे का कार्यक्रम चल रहा था। जनवासा में अशोक यादव और बीस-पचीस बाराती खाना खाकर सो रहे थे। तभी एक कार से एक युवती और दो युवक उतरे और सीधे दूल्हे के पास पहुंच गए। युवती और अशोक के बीच बातचीत हुई। लेकिन दूल्हे के इंकार करने पर युवती ने रिवॉल्वर निकालकर दूल्हे की कनपटी पर लगा दिया युवती और साथ आये युवकों ने अशोक को स्कॉर्पियो में जबरन बिठाया और भाग निकले।