मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने दी हरियाणा में हुई घटना की जानकारी

0

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को दो साध्वियों से बालात्कार करने के मामले में अदालत द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद से ही उनके समर्थक गुंडई और हिंसा पर उतर आए। हिंसा की घटनाओं पर जानकारी देते हुए हरियाणा के मुख्य सचिव डीएस ढेसी ने कहा, “कल शाम 6:30 के बाद हरियाणा में कोई इंसिडेंट नहीं हुआ। पंचकूला में 28 मौतें और सिरसा में तीन मौतें हुईं। जो डैमेज हुआ है खासतौर पर व्हीकल डैमेज तो उसके लिए मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार क्लेम किया जा सकता है। राज्य सरकार की तरफ से 100 प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल राज्य में पैरामिलिट्री की 101 कंपनियां तैनात की गई हैं। वहीं आर्मी के 10 कॉलम तैनात किए गए हैं जिनमें से 6 पंचकूला में और चार सिरसा में तैनात किए गए हैं।

इसे भी पढ़िए :  नोटबंदी के खिलाफ लखनऊ में ममता का विरोध प्रदर्शन, सपा ने भी दिया साथ

Click here to read more>>
Source: NBT